द‍िल्‍ली से सटे यूपी के नोएडा में सेक्टर-123 स्थित पर्थला गोलचक्कर पर शुक्रवार से ट्रैफिक डायवर्जन होने जा रहा है। इसलिए दफ्तर के लिए घर से थोड़ा पहले निकलें। सेक्टर-71 से ग्रेनो वेस्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक का पर्थला गोलचक्कर से 700 मीटर पहले ही लेफ्ट साइड में डायवर्जन कर दिया गया है। हालांकि, घूमकर ट्रैफिक वापस गोलचक्कर पर ही आएगा, लेकिन सीधे न जाकर क्लियो काउंटी के सामने से होकर आना होगा।

 

दरअसल पर्थला गोलचक्कर पर काफी समय से फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इसके लिए काफी दूर तक खुदाई की जाएगी। इसलिए सेक्टर-71 से पर्थला चौक पर जाने वाले ट्रैफिक को 700 मीटर का चक्कर काटकर आना होगा। गढ़ी चौखंडी गांव के बाहर की रोड से होते हुए ट्रैफिक गोलचक्कर पर पहुंचेगा। इससे ग्रेनो वेस्ट जाने वाले लोगों को करीब 10 मिनट अधिक समय लग सकता है।

 

शाम के समय दिल्ली और नोएडा से हजारों लोग अपने दफ्तर से ग्रेनो वेस्ट जाते हैं। उस समय ट्रैफिक की रफ्तार कम रहेगी और सड़क पर काफी ज्यादा ट्रैफिक रहेगा। पर्थला गोलचक्कर को पार करने में रोजाना की तुलना में ज्यादा समय लगेगा। ट्रैफिक विभाग के मुताबिक आज सुबह से ही ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा।

क‍िन रास्‍तों से जाएं

  • 1- सेक्टर 71 से आकर पर्थला गोलचक्कर होकर किसान चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक होम्स 121 से पहले बांये मुड़कर होम्स 121 सोसायटी के पीछे बने मार्ग से पर्थला गोलचक्कर होकर जाया जा सकेगा।
  • 2-130 मीटर रोड पर रेलवे कॉरीडोर निर्माण कार्य के कारण 08 जुलाई से शिवालिक होम्स सोसायटी चौक से एसीई सोसायटी तिराहा होकर 130 मीटर रोड जाने वाले ट्रैफ‍िक का डायवर्जन किया जाएगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment