कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरोजिनी नगर बाजार में खरीददारी करते हुए लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस, मास्क और शारीरिक दूरी सम्बन्धी जानकारी लोगों को लगातार दे रहे हैं। इसके बावजूद भी लोग कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

सरोजनी नगर बाजार में खरीदारी करते हुए लोग लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि मार्केट गेट पर पुलिसकर्मी नियमों का पालन न करने वालों का चालान भी काट रही है। साथ ही पुलिस द्वारा सरोजिनी मार्केट के गेट पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

वहीं नयी दिल्ली जिला प्रशासन की तरफ से सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाया गया है। इस दौरान लोगों की रैंडम सैंपलिंग भी ली जारी है ताकि कोरोना की शत प्रतिशत जांच की जा सके।

Leave a comment