राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ब्लू लाइन पर तकनीकी खामी के चलते मेट्रो ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इससे मंगलवार सुबह दफ्तर और स्कूल-कॉलेज समय से पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो सेवा में यह देरी इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक तक हो रही है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक ट्वीट कर बताया कि ब्लू लाइन पर इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक तक मेट्रो सेवाओं में देरी हो रही है। हालांकि अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा चल रही है।

 

 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो का परिचालन प्रभावित होने की घटनाएं पिछले कुछ समय से बढ़ी हैं। इसे लेकर बीते दिनों दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपना जवाब दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के कार्यालय को भेजा था।

डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक जवाब में बताया था कि मेट्रो परिचालन प्रभावित होने की हर घटना का कारण तकनीकी गड़बड़ी व खराब रखरखाव नहीं होता। मेट्रो परिचालन प्रभावित होने की 50 प्रतिशत घटनाओं का कारण ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) टूटना था। ये घटनाएं ओएचई से पक्षी या धातु की बाहरी वस्तु के टकराने से हुईं थी।

दिल्ली में हर मेट्रो स्टेशन के बाहर मिलेगी बेहतरीन सुविधा

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर है। आने वाले दिनों में दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन के बाहर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वाले लोग सिर्फ 2 रुपये की दर अपना चार्ज कर सकेंगे।

दरअसल, आम आदमी पार्टी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों को खोलने की तैयारी कर रही है। आने वाले समय में एक के एक बाद मेट्रो स्टेशन पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग बनाए जाएंगे।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment