Railway offers free ticket to central gov employees: केंद्र सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की इस घोषणा से कर्मचारियों के लिए अब ट्रेन का सफर बहुत सस्ता हो गया है। अब केंद्रीय कर्मचारी तेजस, शताब्दी, राजधानी जैसी ट्रेनों में फ्री में या फिर बहुत कम दरों पर सफर कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को ये तोहफा उनके आधिकारिक यानी ऑफिशियल दौरों के लिए दिया है। सरकार ने ऑफिशयल ट्रिप के लिए जहां पहले शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में किफायती किराए के साथ सफर की सुविधा दी, लेकिन अब इसे तेजस ट्रेन के लिए लागू कर दिया गया है।

 

केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को अब तेजस, शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों में सफर के लिए किफायती दरों या फ्री में ट्रैवल का मौका दिया है। केंद्र सरकार ने अधिकारियों ने ऑफिशियल टूर के लिए इन ट्रेनों में उन्हें रियायत देने का फैसला किया है। कर्मचारी इस का लाभ केवल ऑफिशियल ट्रिप, ट्रेनिंग, ट्रांसफर या फिर रिटायरमेंट जर्नी के लिए ही उठा सकेंगे। पर्सनल ट्रैवल के लिए उन्हें ये ऑफर नहीं मिलेगा।

railway free ticket
railway free ticket

किन्हें मिलेगी छूट

सरकार ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि प्रीमियम ट्रेनों, प्रीमियम तत्काल ट्रेनों के अलावा राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, तेजस जैसी ट्रेनों में फ्री या किफायती सफर करने की इजाजत केवल उन्हीं अधिकारियों को मिलेगी ये विभाग के OM के पैरा 2A (ii) के अनुसार ही तय होगा। कर्मचारियों के सैलरी के आधार पर उन्हें ये सुविधा मिलेगी।

 

शताब्दी और राजधानी के बाद अब तेजस में भी मिलेगी ये सुविधा

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ट्रेन से सफऱ के लिए कौन से कर्मचारी फायदा उठा सकते हैं, यह इंप्लाई के वेतन पर निर्भर करता है। प्रीमियम ट्रेनों, प्रीमियम तत्काल ट्रेनों, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनों में उन्हें किराए में रियायत दी जाती है या फिर उन्हें मुफ्त में यात्रा करने का अवसर मिलता है। अब मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तेजस ट्रेन को भी प्रीमियम ट्रेनों की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment