राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बृहस्पतिवार रात नौ बजे से यात्री बाहर नहीं निकल सकेंगे। स्टेशन से आखिरी ट्रेन के छूटने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गांधी मेट्रो स्टेशन राजधानी का सबसे व्यस्त स्टेशन है और यहां हर समय भीड़ भाड़ रहती है। नये साल पर मेट्रो स्टेशन से कनाट प्लेस की ओर ज्यादा भीड़ रहती है।

दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। डीएमआरसी ने बताया कि एग्जिट गेट को 31 दिसंबर रात नौ बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा। यात्रियों को आखिरी ट्रेन को पकड़ने के लिए प्रवेश की अनुमति होगी। हालांकि एग्जिट गेट बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि उन्हें या तो राजीव चौक से पहले या बाद वाले मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा।

नए साल पर घूमने निकलने वाले बहुत से लोग अपनी खुद की गाड़ी से निकलते हैं। ऐसे में 31 दिसंबर को शाम के समय रोड जाम होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी मुख्य वजह यह भी है कि किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-एनसीआर की सीमा पर कई जगहों पर रूट डायवर्जन है।

 

 

इस कारण अन्य दिनों में भी शाम के समय रोड पर जाम लग रहा है। जाम की वजह से बहुत से लोग सार्वजिनक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कोरोना काल में जिनके पास गाड़ी है वे लोग सार्वजिनक परिवहन का इस्तेमाल बहुत कम रहे हैं।

 

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment