UPI के जगह शुरू हुआ (e₹-R) का चलन, e-Rupee से होगा payment

भारत में गुरुवार को रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने घोषणा की है कि देश में अपने सभी स्टोरों (Reliance store) पर भारत सरकार के डिजिटल रुपये Digital Rupee के माध्यम से खुदरा पेमेंट स्वीकार करना शुरू कर दिया हैं।

ग्राहक ICICI बैंक और Kotak महिंद्रा बैंक द्वारा संचालित डिजिटल रुपी ऐप (Digital Rupee app) के टर्मिनल पर QR code को स्कैन कर, पासकोड दर्ज कर, e₹-R के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

सभी Reliance store पर RBI e-Rupee से होगा payment

रिलायंस रिटेल ने अपने सभी स्टोर्स पर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी डिजिटल रुपये की स्वीकृति को सक्षम करने के लिए ICICI बैंक, Kotak महिंद्रा बैंक और इनोवेटी टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर डिजिटल रुपये के माध्यम से पेमेंट स्वीकार करने वाला देश का पहला रिटेलर बन गया है।

रिलायंस रिटेल ने e-Rupee की स्वीकृति सबसे पहले अपने गोरमेट फूड स्टोर फ्रेशपिक स्टोर्स में (Freshpik stores) शुरू कर दी हैं, अब सभी रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर इसे पेमेंट किया जायेगा।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन 4 शहर के लोगों को RBI Digital Currency से मिल रहा हैं सुविधा

RBI ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में खुदरा डिजिटल रुपये की पहली चरण को शुरू कर दिया है।

इस पायलट प्रोजेक्ट में सरकारी और निजी क्षेत्र के चार बैंक एसबीआई, आईसीआईसीआई, यस बैंक व आईडीएफसी फर्स्ट को शामिल किया गया है। ई-रुपये के उपयोग से अंतर-बैंक बाजार को और अधिक कुशल बनाने की उम्मीद है।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.