तिहाड़ जेल मोबाइल कनेक्शन में खुलासा, पाँच आतंकी करते थे फोन का प्रयोग, उत्तम नगर से खरीदे गए थे सिमहाल ही में दिल्ली, मुंबई में हुई अपराधों का कनेक्शन तिहाड़ जेल से मिला तो दिल्ली स्पेशल सेल टीम द्वारा तिहाड़ जेल का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण में कल एक मोबाइल फोन एक जेल से बरामद हुआ था। मोबाइल मिलने के बाद स्पेशल सेल टीम ने जाँच शुरु कर दी थी। मामले की गहन जाँच के बाद यह खुलासा हुआ है कि तिहाड़ जेल में बंद आईएम का खूंखार आतंकी तहसीन अख्तर के अलावा छह से सात लोग बरामद हुए फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। इनमें से 5 लोगों को आतंकी बताया जा रहा है।

स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि खूंखार आंतकी तहसीन के कब्जे से बरामद सिम जेल से कुछ दूर स्थित उत्तम नगर से खरीदे गए थे सेल ने सिम बेचने वाले दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

पुलिस का शक है कि किसी ने आतंकी की जान बूझकर मदद की है जिसमें इन नम्बरों के इस्तेमाल के लिए फोन, जेलों के अंदर पहुंचाया गया है। पुलिस इन आतंकियों के मददगारों की तलाश में जुटी है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने कल कोर्ट से तहसीन अख्तर से पूछताछ की अनुमति मांगी है। पूछताछ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल टीम के कार्यालय में की जाएगी।

Leave a comment