दिल्ली सरकार, गुजरात और लखनाऊ में मौजूद रिवर फ्रंट की तर्ज पर यमुना नदी में भी रिवर फ्रंट बनाने जा रही है। इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में रिवर फ्रंट के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया है। डीडीए द्वारा इस योजना के निर्माण के लिए 74 करोड़ रुपये का फंड भी आवंटित कर दिया गया है।

डीडीए के अनुसार यह पहला रिवर फ्रंट है जिसे आधुनिक तौर पर विकसित किया जाएगा। वहीं इसके पहले चरण में 34 करोड़ रुपये से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शास्त्री पार्क से सिग्नेचर ब्रिज का कार्य होना है। इसके अलावा वजीराबाद से ओखला तक रिवर फ्रंट बनाने की योजना है। इसमें वजीराबाद बाँध को ऊंचा कर पानी यमुना में छोड़ा जाएगा।

योजना के अनुसार यमुना के किनारों पर 16-16 लेन का पथ बनेगा। जिसमें 4-4 लेन पर क्रमशः वाहनों के लिए रोड, साइकिल मार्ग और पार्किंग का निमार्ण होना है। इस योजना के पूरा होने पर बोटिंग आदि की सुविधा पर भी विचार किया जा रहा है।

Leave a comment