ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद क्रिटिकल जोन में आ रही संपत्तियों का स्ट्रक्चरल ऑडिट होगा। इस दायरे में दो सोसाइटी के सात टावर ही आ रहे हैं। ऑडिट के दौरान यह देखा जाएगा कि ध्वस्तीकरण से कहीं कोई नुकसान तो नहीं हुआ है।

Noida twin tower demolition: Internal roads to be closed from morning; no  mock drill on August 25

अग़ल बग़ल के सोसाइटी की चल रही जाँच

अधिकारियों के मुताबिक क्रिटिकल जोन करीब 50 मीटर दायरे में बनाया गया है। ऐसे में सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी के तीन और एटीएस विलेज सोसाइटी के चार टावर आएंगे। इन टावर के हर पिलर और बीम की मजबूती जांची जाएगी। बताया जाता है कि स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए जिलाधिकारी ने भी नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा है।

 

In Pics Special Arrangements For Sick People Living Around Noida Twin Towers  On Day Of Blast, No Bed Charge In Felix Hospital ANN | Noida Twin Tower  Demolition: ब्लास्ट वाले दिन ट्विन

 

क्रिटिकल जोन में कुल 7 टावर

प्राधिकरण अधिकारियों की मानें तो क्रिटिकल जोन में सिर्फ दो सोसाइटी के सात टावर ही आ रहे हैं। ऐसे में सिर्फ उन्हीं की ही जांच कराई जाएगी। बाकी सोसाइटी के अन्य हिस्से में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर, एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी में चल रहे पिलरों की मरम्मत का काम गुरुवार को भी जारी रहा। यह काम शुक्रवार को समाप्त हो जाएगा।

Supertech twin tower demolition: Other incidents when buildings, structures  were razed for violating norms

सब कुछ हो चुका हैं फ़ाइनल

बुधवार को निरीक्षण करने आई सीबीआरआई की टीम ने ऐन वक्त पर 6 पिलर की और मरम्मत कराने के निर्देश दिए। ऐसे में अब 57 पिलर की मरम्मत का काम किया जा रहा है। गुरुवार शाम तक 53 पिलर की मरम्मत का काम पूरा हो चुका था।

Supertech Twin Tower Demolition: How Noida's Supertech Twin Towers Will  Finally Come Down: 3,700 kg Explosives To Trigger 100-Metre 'Waterfall'  Amid Debris Worries

टावर के पास रविवार को पांच रास्ते बंद रहेंगे

सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट परिसर में ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के कारण रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे बंद कर दिया जाएगा। डीसीपी यातायात गणेश साहा ने बताया कि यहां पर पौने घंटे तक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। इसके अलावा पांच और रास्ते वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे।

Noida twin towers demolition on August 28: How, when, why and what next –  All your questions answered here | The Financial Express

TWIN TOWER के वजह से बंद होने वाले रोड लिस्ट.

  1. 1. एटीएस तिराहे से गेझा फल सब्जी मंडी तिराहे तक
  2. 2. एल्डिको चौराहे से सेक्टर-108 की ओर मार्ग और सर्विस रोड
  3. 3. श्रमिक कुंज चौराहे से सेक्टर-92 रतिराम चौक तक
  4. 4. श्रमिक कुंज चौराहे से सेक्टर-132 की ओर फ्लाईओवर तक
  5. 5. सेक्टर-128 से श्रमिक कुंज चौराहे-फरीदाबाद फ्लाईओवर

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment