दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक महिला का बैग सीआईएसएफ के जवानों ने उसे लौटाया। महिला के बैग में एक लाख की नकद धनराशि थी। घटना जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन की है। जहाँ महिला स्टेशन में प्रवेश के दौरान हड़बड़ी में बैग को एक्स-रे मशीन पर छोड़कर चली गई थी।

 

सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक शाम को सवा 6 बजे ब्लूलाइन के जनकपुरी में मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी एक्स रे मशीन पर एक लावारिस बैग पड़ा देखा। पूछताछ के बाद लावारिस बैग की जाँच के लिए बम निरोधक दस्ते को सूचित किया।

बम निरोधक दस्ते की जाँच के बाद बैग सुरक्षित पाया गया। जिसके बाद बैग को खोलने के बाद उसमें से एक लाख रुपये व कागजाद बरामद हुए। सुरक्षा कर्मियों ने बैग स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करा दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक बैग महावीर नगर के रहने वाली नेहा को सौंप दिया गया है। बैग में मिली जरूरी कागजात के बाद महिला की पुष्टि की गई।

Leave a comment