दिल्ली विश्विद्यालय में शहीद स्मृति पुस्तकालय व अनुसंधान केंद्र जल्द खुलने जा रहा है। यह स्मृति पुस्तकालय डीयू के एतिहासिक वाइद रीगल लाॅज के तहखाने में बनी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की कोठरी में खोला जाएगा। इस एतिहासिक तहखाने में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी देने से पहले, भगत सिंह को रखा गया था।

डीयू में पुस्तकालय व अनुसंधान केंद्र खुलने से शोधार्थियों को लाभ मिलेगा। वहीं इस पुस्तकालय में क्रांतिकारियों से जुड़ी पुस्तकों को यहां उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा भगत सिंह से छात्रों व फैकल्टी को परिचित कराने के लिए यह कोठरी प्रत्येक शनिवार खुली रहेगी। यह घोषणा डीयू द्वारा शहीद दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान की गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी विडियो संदेश के जरिए जुड़े।

इस दौरान उन्होंने भगत सिंह को फांसी देने से पहले डीयू के तहखाने में बनी कोठरी का जिक्र करते हुए कहा। वाइस रीगल लाॅज के तहखाने में शहीद भगत सिंहबको रखा गया था जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है।

डीयू कुलपति प्रो पीसी जोशी ने कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि डीयू जल्द इस कोठरी को विद्यार्थियों के लिए खोलेगा। ताकि विद्यार्थी शहीदों को जान सकें। वर्तमान में उनकी स्मृति में इस कोठरी में सुराही, लालटेन, शहीदों के चित्र और खाट को रखा गया है।

Leave a comment