शादियों के सीजन में इतनी कीमत के साथ मिल रहा सोना

Sona chandi latest bhav
Sona chandi latest bhav

Sona Chandi Ke bhav: धनतेरस और दिवाली के बाद से ही सोने और चांदी का भाव आसमान छू रहे थे। त्योहारों के सीजन के बाद देशभर में अब शादी विवाह सहित अन्य शुभ कार्यो का समय चल रहा है। ऐसे में लोग अपनी सामान्य से अधिक ही सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। अगर आप भी आने वाले सप्ताह में खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए गुड न्यूज बन सकती है।

अगर बात सिर्फ पिछले कारोबारी हफ्ते की करी जाए तो सोना सस्ता हुआ है और चांदी मे थोड़ी महंगाई देखने को मिली। हालांकि सोना और चांदी दोनों अपने ऑल टाइम हाई से सस्ते ही रहे। बीते कारोबारी हफ्ते में सोना 293 रुपये प्रति 10 ग्राम से सस्ता हुआ और चांदी 509 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से महंगी हुई है।

सोने के भाव में आकी गयी भारी गिरावट

सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3540 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी ऑल टाइम हाई से 18151 रुपये प्रति किलो सस्ता मिल रहा है। बीते कारोबारी हफ्ते में सोना 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61829 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के द्वारा जारी कीमत के मुताबिक 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 53 रुपये की गिरावट के साथ 52660 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 23 कैरेट वाले सोने का रेट 52449 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 48237 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 39495 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम रहा। चांदी की बात की जाए तो 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 61829 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई है।

ऐसे जाने सोने चांदी का लेटेस्ट दाम

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com द्वारा जारी किए नंबर 8955664433 पर आप मिस्ड कॉल दे कर 22 कैरेट, 20 कैरेट व 18 कैरेट सोने की कीमत जान सकते है।
मिस्ड कॉल के कुछ सेकंड बाद आपको SMS द्वारा सोने की कीमत प्राप्त हो जाएगी। यह सुविधा शनिवार, रविवार एवं केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के दिन उपलब्ध नही होती है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment