शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2019 की प्रतीक्षा सूची में शामिल 670 सफल उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण से कहा है कि 31 दिसम्बर 2020 तक शिक्षा निदेशालय और नगर निगमों द्वारा लौटाए गए जितने भी पद है उन पर प्रतीक्षा सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि सरकारी और नगर निगम के स्कूलों में मौजूद खाली पदों पर 2019 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हुई थी।

इस भर्ती प्रक्रिया में वेटिंग लिस्ट में शामिल जितने भी सफल परीक्षार्थी हैं उनका खाली सीटों पर चयन किया जाएगा। हालांकि इस वेटिंग लिस्ट की वैद्यता मार्च 2020 तक थी लेकिन मार्च 2020 में लोग डाउन होने के चलते एक हलफनामे में न्यायाधिकरण से डीएसएसबी ने इसकी वैद्यता 31 दिसम्बर 2020 करने की बात कही है।

आंकड़े के अनुसार सरकारी स्कूलों में 450 पद खाली हैं। वहीं नगर निगम के स्कूलों में 220 सीटें खाली हैं। इन सीटों पर यह भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होनी है जिसमें वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद डीएसएसएसबी चयनित उम्मीदवारों का डोजियर शिक्षा निदेशालय और नगर निगम को भेज देगा।

Leave a comment