Electra EV ने टाटा की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना वाली कार टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक गाड़ी में तब्दील करके खुद रतन टाटा के घर डिलीवर किया है. रतन टाटा जो खुद में एक बड़ी हस्ती है उन्होंने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रा ईवी में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट किया था.

यह कंपनी अब अलग अलग गाड़ियों में उनके पुराने इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन को हटाकर पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने में मदद करती है. रतन टाटा को डिलीवर किए गए नैनो गाड़ी में 72 वोल्ट का बैटरी पैक लगा हुआ है हालांकि कंपनी 48 वोल्ट से लेकर 750 वोल्ट तक के बैटरी रेंज ऑप्शन अब मुहैया करा रही है.

Nano Electric टाटा की Nano बन गयी इलेक्ट्रिक, खुद रतन टाटा ने लिया डिलीवरी, 213 Km के रेंज 72Volt बैटरी पैक में

बैटरी पैक के जरिए नैनो गाड़ी के भीतर एयर कंडीशन भी काम कर रहा है और लगभग 213 किलोमीटर तक कार ड्राइविंग रेंज मुहैया कराया गया है.

पुणे स्थित यह कंपनी टाटा के साथ-साथ कई अन्य कंपनियों को भी इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं. वही पुरानी गाड़ियों में रिट्रोफिटिंग का भी काम के साथ-साथ आफ्टर सेल्स सर्विस भी यह कंपनी मुहैया करा रही है.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com