टाटा मोटर्स ने ऐलान कर दिया है कि 19 जनवरी 2022 को दो नई सीएनजी गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं। ये गाड़ियां Tata Tiago CNG और Tigor CNG हैं। टाटा डीलर्स ने भी 5,000 रुपये से 20,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-ऑर्डर स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इन दोनों गाड़ियों का मुकाबला मारुति सुजुकी और हुंडई की गाड़ियों से रहेगा, जो सीएनजी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में फिलहाल टॉप पर हैं।

🇮🇳 Tata Tigor Cng Company Fitted | Tigor Cng Launch Date, Price And  Mileage | Tigor In Cng - Youtube

इंजन और पावर

कंपनी सीएनजी के लिए किसी नए इंजन को नहीं लाने वाली। टाटा टियागो और टिगोर, दोनों गाड़ियों में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 85bhp और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है कि सीएनजी वेरिएंट में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

New Tigor Cng टाटा ने लाया 32 Km का माईलेज देने वाली कार, मात्र 5 हज़ार के बुकिंग से चालू, 19 जनवरी से डिलीवरी

हालांकि सीएनजी के चलते पावर और टॉर्क में थोड़ा बदलाव हो सकता है। सीएनजी मॉडल में 1.2 लीटर का इंजन 70-75bhp पावर और 100Nm के करीब टार्क जेनरेट करेगा। जहां पेट्रोल इंजन को मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लाया जाता है। वहीं, सीएनजी में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। गाड़ी का माईलेज लगभग 28 से 32 KM प्रति किलो गैस की होगी.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com