पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर मूर्तिकार राम सुतार के घर मंगलवार को चोरी की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि चोर घर में मौजूद 26 लाख रूपये की नकदी और लाखों की जूलरी लेकर फरार हो गया है। कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

मूर्तिकार राम सुतार अपने बेटे अनिल सुतार, बहू, पोते और पोती के साथ नोएडा सेक्टर-19 में रहते हैं। जिस समय वारदात हुई उस वक्त राम सुतार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने गए हुए थे। इस बीच घर में उनकी पोती व दो नौकर थे। पुलिस के मुताबिक मदन मोहन दास जो कुछ वक्त पहले प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा रामसुतार के घरेलू सहायक के तौर पर आया था। उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में घरेलू सहायक मदन मोहन अलमारी का लॉक तोड़ता हुआ दिख रहा है। इस वारदात के बाद से ही मदन मोहन गायब है। वहीं घटना का पता चलते ही घरवालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

पुलिस के अनुसार नए घरेलू सहायक मदन मोहन का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं हुआ था। मदन मोहन उड़ीसा का रहने वाला है। वारदात के बाद से ही पुलिस मदन मोहन की तलाश कर रही है।

Leave a comment