उत्तरी दिल्ली नगर निगम महापौर जयप्रकाश ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को 2041 भवन निर्माण मास्टर प्लान के संबंध में पत्र लिखा है। इस पत्र में नगर निगम महापौर द्वारा 5 मंजिला भवनों पर जुर्माना वसूल कर उन्हें नियमित करने और नए भवनों के निर्माण की ऊंचाई 17.5 मीटर से लेकर 20 मीटर तक करने के लिए कहा है।

इस पत्र में महापौर द्वारा राजधानी दिल्ली के स्वरूप को मिला जुला बताया गया है। महापौर ने लिखा है दिल्ली में अनाधिकृत कालोनी, अनाधिकृत नियमित कालोनियां, शहरी गांव और ग्रामीण गांव के साथ-साथ वाल्ड सिटी क्षेत्र भी शामिल हैं। जिसमें बिल्डिंग प्लान को लेकर भिन्न-भिन्न मापदंड है। महापौर द्वारा 2041 में बिल्डिंगों की ऊंचाई के सम्बन्ध में मापदंड में संशोधन की उपराज्यपाल अनिल बैजल से गुजारिश की है।

आपको बता दें वर्ष 1990 में मकानों खिंचाई 11 मीटर थी जो बाद में बढ़ाकर 12.5 मीटर कर दी गई। वहीं वर्ष 2007 में मास्टर प्लान 2021 के तहत 15 मीटर भवन की ऊँचाई शामिल की गई। मास्टर प्लान 2041 में संशोधन कर प्लॉट पर बनने वाले मकानों की ऊँचाई 17.5 मीटर व स्टिल्ट पार्किंग के साथ बनाये जाने वाले मकानों की ऊंचाई 20 मीटर करने बात कही गई है।

Leave a comment