धरती को बचाने मे संदेश के साथ दिल्ली में शनिवार रात अर्थ आवर मनाया गया। इस दौरान लोगों ने बिजली के उपकरण बंद करके धरती को बचाने का संदेश दिया। अर्थ ऑवर के दिन दिल्ली की जनता ने 334 मेगावाट बिजली की बचत की जो पिछले वर्ष की तुलना में 255 मेगावाट ज्यादा थी। दिल्ली वासियों के अलावा सरकारी दफ्तरों व राष्ट्रपति भवन ने भी बिजली बंद करके धरती बचाने का संदेश दिया था।

पिछले साल लॉकडाउन के कारण 79 मेगावाट बिजली ही बचते हो पाई। अर्थात को सफल बनाने के लिए बिजली वितरण कंपनियां कई दिनों से लगातार जागरूकता अभियान चला रही थी वहीं एसएमएस और ईमेल भेजकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा था।

बता दें कि अर्थ आवर जैसे जागरुकता संदेश वर्तमान पारिदृश्य में अत्यंत आवश्यक हो गए हैं। जलवायु परिवर्तन से धरती पर संकट गहराता जा रहा है। अचानक मौसम में होता बदलाव, तापमान में बढ़ोत्तरी, अप्रत्याशित बारिश और बेमौसम तेज आंधी-तूफान आदि धरती जलवायु परिवर्तन का ही संकेत है। अगर धरती को बचाने के जल्द ही उपाय नहीं किए गए तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

Leave a comment