Yamuna Expressway Fastag & Cash Toll Rates Increased

यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू हो गईं। ने यमुना प्राधिकरण 24 अगस्त को हुई बोर्ड बैठक में टोल बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए प्रति किमी दस पैसे से लेकर एक रुपये 55 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। टोल प्लाजा पर अंकित दरों के बोर्ड को अभी नहीं बदला गया है।

Toll Plaza दिल्ली हर जगह से आना जाना हुआ और महँगा. यमुना Expressway के साथ सारे Nh पर आज लगेगा पैसा ज़्यादा

हर जगह का हुआ नया रेट

ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने वाले कार चालकों से पहले 415 रुपये टोल वसूला जाता था, अब इसमें 15 रुपये बढ़ोतरी हो गई है। ग्रेटर नोएडा से आगरा के लिए कार से अब 430 रुपये ट्रोल शुल्क लिया जाएगा। मथुरा के लिए 285 रुपये व अलीगढ़ के लिए 125 रुपये टोल शुल्क लगेगा। ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट से जेवर इंटरचेंज की दूरी 36 किमी है। दस पैसे प्रति किमी के हिसाब से यहां टोल दरों में 3.6 रुपये की बढ़ोतरी होनी थी, लेकिन 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Whatsapp Image 2022 09 01 At 08.19.11 दिल्ली हर जगह से आना जाना हुआ और महँगा. यमुना Expressway के साथ सारे Nh पर आज लगेगा पैसा ज़्यादा

दिल्ली आना जाना हुआ महँगा.

दिल्ली आने जाने के लिए तमाम शहर जैसे की जयपुर, आगरा, लखनऊ, चंडीगढ़, मेरठ इत्यादि से TOLL TAX बड़ा दिए गये हैं. लोगों को इस बढ़े हुए दर से भुगतान आज 1 सितम्बर से हाई करना होगा.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com