तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज हुए संपूर्ण भारत बंद से रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक अमृतसर शताब्दी और कालका शताब्दी सहित 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। रेलवे के मुताबिक पंजाब व हरियाण में कई किसान कृषी कानूनों के विरोध में पटरियों पर बैठे हैं। जिससे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर दिल्ली से पंजाब व हरियाणा को जाने वाली अधिकतर ट्रेनों के परिचालन को निरस्त कर दिया है।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को चली 37 ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी हैं। वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्स्प्रेस सहित चार ट्रेनों के बदलाव किया गया जिससे उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई है। इसके अलावा कई ट्रेने स्टेशन पर खड़ी रही जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि होली के कारण रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ बढ़ चुकी है। वहीं ट्रेने रद्द होने के कारण लोग खासा नाराज दिखे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से भी अपनी नाराजगी व्यक्त कि जिसे अधिकारियों द्वारा समझा बुझा कर उन्हें शांत रखा गया। बता दें कि रेलवे की कई ट्रेनों को भारत बंद के कारण निरस्त करना पड़ा है।

 

Leave a comment