दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने करुणा संक्रमण के कारण वाहनों के तमाम दस्तावेज की वैद्यता 3 महीने के लिए बढ़ा दी है। इन दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, रजिस्ट्रेशन और फिटनेस आदि शामिल है। दस्तावेजों की वैद्यता बढ़ने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

परिवहन विभाग द्वारा यह पांचवीं बार है जब वाहनों से सम्बन्धित दस्तावेज की वैद्यता बढ़ाई गई है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण जून 2020 के लिए वाहनों की वैद्यता बढ़ा दी गई थी। यह सहूलियत कोरोना के दौरान परिवहन विभाग में दस्तावेजों को लेकर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए किया गया।

आपको बता दें कि कुछ हफ्तों से दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण इस साल दस्तावेजों की वैद्यता 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Leave a comment