दोस्तों, अक्सर हम जब कभी भी घूमने जाने की बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में खूबसूरत जगह का और वहाँ रुकने के लिए कोई अच्छा होटल बुक करने का ख्याल सबसे पहले आता है। ऐसा तो मेरे साथ अक्सर होता हैं शायद आपके साथ भी ऐसा होता हो, लेकिन कई बार हम ज्यादा खर्च का सोच कर अपने मन को मार देते है और अपने इच्छा के अनुसार घूमने नहीं जा पाते। तो इसके लिए अगर मैं आपसे ये कहूं कि इस वीकेंड आपको लग्जरी होटल पर खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आपका काम 500 से 1000 के बीच आसानी से चल जाएगा, जिसमें आपको एक अच्छे से अच्छा रूम्स के साथ ही साथ आपको देसी तरिके से करने के लिए कई एक्टिविटीज करने को मिलेंगी, जो आपको अपने गांव की याद दिलाएगा। तो आप क्या बोलेंगे? यही न कि ऐसी जगहें आखिर है कहाँ? जहाँ ये सब मिलें। तो मैं आपको बता दूं, कि ऐसी जगह दिल्ली के आसपास ही मौजूद हैं। शायद आपको जानकर आश्चर्य भी हो। तो चलिए आज हम आपको उन बेहतरीन फार्म हाउस के बारे में बताते हैं, जहाँ आप कम पैसों में खूब सारी मस्ती कर सकते हैं। इनमें से कुछ के नाम तो शायद आपने जरूर सुने होंगे। तो आइए जानते हैं।

1. प्रतापगढ़ फार्म

Photo of कम पैसों में करनी हो खूब मौज-मस्ती,तो इन बेहतरीन फार्म हाउस का बनाइए प्लान,खर्च भी मात्र 1000-1500 by Smita Yadav

दोस्तों, दिल्ली से यह फार्म महज 55 किमी की दूरी पर हरियाणा के झज्जर में बना हुआ हैं। इस फार्म में आपको हरे-भरे बगीचों और प्राकृतिक नजारों भंडार देखने को मिल जायेगा, जिसका आप यहाँ आकर मजा भी ले सकते हैं। दोस्तों, ये एक ऐसी जगह है, जहाँ अपनी छुट्टियों में आकर आप कई तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं और साथ ही यहाँ एक से दो दिन रुक कर अच्छे से टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहाँ आपको विभिन्न प्रकार की सवारी से लेकर एथनिक गेम्स तक, ऑउटडोर खीलों से लेकर इनडोर एक्टिविटीज तक करने की मिलेगा। सही शब्दों में कहूं तो आपको यहाँ वो सब कुछ मिलेगा, जिसकी कल्पना आप कभी नहीं कर सकते। ये फार्म हाउस खास कर सबसे ज्यादा बच्चों के बीच फेमस है। तो बिना देर किए इस वीकेंड अपने परिवार, दोस्तों या बच्चों के साथ इस खूबसूरत जगह का प्लान ज़रूर बनाए।

पता – पटौदी रोड जिला झज्जर, झज्जर।

2. चोखी ढाणी

Photo of कम पैसों में करनी हो खूब मौज-मस्ती,तो इन बेहतरीन फार्म हाउस का बनाइए प्लान,खर्च भी मात्र 1000-1500 by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप इस समय घूमने जाने या फिर अपने मनोरंजन के लिए किसी फार्म हाउस या रिजॉर्ट की तलाश में हैं, तो इस तरह से चोखी ढाणी आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। जिसका कोई जवाब नहीं। आप यहाँ पर अपने सुविधानुसार बुकिंग कर सकते हैं और साथ ही कई अन्य सुविधाओं का भी आनंद ले सकते हैं। यहाँ जगह आपको आपके गांव की याद दिलाएगा। यहाँ का गांव वाला थीम भी आपको बहुत शांतिपूर्ण माहौल देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चोखी ढाणी फार्म हाउस ज्यादातर ऑथेंटिक राजस्थानी खाने के लिए जाना जाता है। इसकी अलग अलग शहरों में कई सारी ब्रांच भी मिल जायेंगी। जहाँ खाने के साथ-साथ आप राजस्थानी संस्कृति का भी अनुभव ले सकते हैं।

पता: 64वां मील का पत्थर, NH-1, गनौर, हरियाणा।

3. ओमेरा द फार्म स्टे

Photo of कम पैसों में करनी हो खूब मौज-मस्ती,तो इन बेहतरीन फार्म हाउस का बनाइए प्लान,खर्च भी मात्र 1000-1500 by Smita Yadav

दोस्तों, दिल्ली के आसपास घूमने और रहने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा फॉर्म हाउस में से एक है, यहाँ की मिट्टी से बनी झोपड़ियां एकदम गांव वाला लुक देती हैं इसके अलावा ये फॉर्म हाउस जिम, स्वीमिंग पूल और चारों ओर हरियाली से लैस है। गॉर्डन एरिया में बैठकर आप सुबह का नाश्ता सुकून से एंजॉय कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात कि आप यहाँ अपने पालतू जानवर भी साथ ला सकते हैं। गुरुग्राम के पास ऑर्गेनिक फार्म में रहने के लिए ये जगह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। अगर आप दिल्ली एनसीआर की गर्मी से अभी से तंग आ चुके हैं, तो जल्दी से इस वीकेंड ओमेरा फार्म हाउस पर जाने का प्लान बना लीजिए।

पता – सेक्टर 111 बजघेरा, गुरुग्राम।

4. कस्बा रिज़ॉर्ट

Photo of कम पैसों में करनी हो खूब मौज-मस्ती,तो इन बेहतरीन फार्म हाउस का बनाइए प्लान,खर्च भी मात्र 1000-1500 by Smita Yadav

दोस्तों, सोनीपत में स्थित, कस्बा रिज़ॉर्ट फैमिली वीकेंड बिताने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आप यहाँ कम्फर्टेबल टैंट में रह सकते हैं, जो कि कई बेहतरीन सुविधाओं से लैस हैं। साथ ही आप यहाँ कई तरह का खाना सर्व करने वाले रेस्टोरेंट का आनंद ले सकते हैं। इस फार्म हाउस की बुकिंग करने से पहले अन्य सुविधाओं की जांच भी ज़रूर कर लें। यहाँ रूकने के लिए आप अपनी पसंद के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते हैं तरह-तरह के पक्षी, अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स जैसी कई सारी एक्टिविटीज यहाँ अवेलेबल हैं जो आपको एक सेकेंड भी बोर होने का मौका नहीं देती।

पता – 64वां माइलस्टोन, नेशनल हाइवे-1 तहसील-गनौर, सोनीपत।

5. गोल्डन टर्टल फार्म

Photo of कम पैसों में करनी हो खूब मौज-मस्ती,तो इन बेहतरीन फार्म हाउस का बनाइए प्लान,खर्च भी मात्र 1000-1500 by Smita Yadav

दोस्तों, आमोद के नाम से भी जाने जानी वाली यह खूबसूरत प्रॉपर्टी मानेसर में स्थित है। इस फार्म में आपको करने के लिए कई अलग अलग तरीके की बेहतरीन चीजें मिल जायेंगी। जैसे कि आप स्विमिंग पूल में मजे कर सकते हैं, गोल्फ़, क्रिकेट, फ़ुटबॉल, फ़ॉस्बॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और कैरम एक्टिविटीज का भी आनंद उठा सकते हैं। यहाँ तक कि स्पॉ और मसाज की सुविधा भी यहाँ अवेलेबल है। अगर सच कहूं तो इस फॉर्म हाउस में बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए मनोरंजन के लिए हर एक चीज़ अवेलेबल है। तो देर किस बात की, फटाफट से बनाइए प्लान और निकल जाइए वीकेंड मस्ती के लिए।

पता – बी14, बिलासपुर चौक, मानेसर।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment