पिछले साल कोरोना महामारी के चलते देश भर में बेरोजगारी की दर में बढ़ोतरी हुई है। इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिला है। दिल्ली सरकार द्वारा दिए एक आँकड़े के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल जनवरी-फरवरी में बेरोजगारी जहाँ 11.1 फीसदी थी, वह लाॅकडाउन के बाद बढ़कर 25.8 फीसदी हो गई है।

यह आंकड़े दिल्ली सरकार के आर्थिक एंव सांख्यिकी निदेशालय की ओर से जारी किए हैं। इन आंकड़ों में दिल्ली के 11 जिलों के 44,226 लोगों का शामिल हैं। इस  आँकड़े में  दिल्ली के 54 फीसदी पुरुष व 45 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। जिन्हें निरक्षर, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी बेरोजगारों के आधार [पर बांटा गया है।

आँकड़ों के मुताबिक सम्मिलित लोगों में से 12.2 फीसदी अशिक्षित, 20.2 फीसीदी ग्रेजुएट और 13.8 फीसदी पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। वहीं इस सर्वे के अनुसार जिनकी नौकरी बची है उनकी आय घट गई है।

इस सर्वे में पाँच हजार से पच्चास हजार वेतन महीना कमाने वाले लोग भी शामिल किए गए। इसके अनुसार 5 हजार वेतन कमाने वाले लोगों की कमाई में 9.1 फीसदी की कमी आई है। वहीं 50 हजार तक वेतन पाने वाले लोगों की कमाई में 15.6 फीसदी की कमी देखने को मिली है।

Leave a comment