US Sends oxygen to Delhi: दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए और पूरे भारत की स्थिति बिगड़ती देखते हुए कई देश लगातार भारत के मदद के लिए आगे आना शुरू कर दिए हैं अभी दिल्ली एयरपोर्ट से एक सुखद खबर आई है जो लोगों के लिए काफी पॉजिटिव है.

 

 

भारत में घटते और कम ऑक्सीजन को देखते हुए लगातार अमेरिका ने अब ऑक्सीजन कंटेनर भेजना शुरू कर दिया है और इसकी से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने शुरू हो गई है उम्मीद की जा रही है कि भारत में जहां-जहां ऑक्सीजन की सप्लाई की शॉर्टेज है उन सब जगह पर तुरंत इसे पहुंचा कर एक नया मिसाल कायम किया जाएगा.

कई देश लगातार भारत को वेंटिलेटर भी भेज रहे हैं जिसमें संयुक्त अरब अमीरात में शामिल है और उम्मीद की जा रही हैं कि भारत में एकाएक  संसाधन की कमी को हल करने में मजबूती मिलेगी.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment