संपूर्ण भारत की एक झलक को दर्शाने के लिए द्वारका सेक्टर-20 में बनाए जा रहे भारत वंदना पार्क की निर्माण प्रगति को लेकर बुधवार को एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए तेजी से निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह पार्क 15 अगस्त, 2023 तक पूरा हो जाना चाहिए ताकि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ इस पार्क को आजादी के 75 साल के अवसर पर एक उपयुक्त प्रतीक के रूप में राष्ट्र को समर्पित किया जा सके।

मानसून से पहले करना होगा ये काम

उन्होंने अब तक हुई प्रगति की सराहना करते हुए एनबीसीसी के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि मानसून की शुरुआत से पहले जल निकायों, परिदृश्य/पार्क विकास, बाहरी सीवरेज, तूफान और वर्षा जल संचयन से संबंधित कार्यों को पूरा किया जाए।.

एनबीसीसी और डीडीए मिलकर तैयार कर रही 200 एकड़ में पार्क

उल्लेखनीय है कि कमल की तर्ज पर करीब 200 एकड़ में तैयार होने वाले इस पार्क में इको जोन, वाटर बाडीज, बोटेनिकल गार्डन के अलावा विभिन्न राज्यों के मशहूर पर्यटन स्थल की झलक भी देखी जा सकेगी। डीडीए और एनबीसीसी इसे संयुक्त रूप से तैयार करने में जुटे हैं। इस परियोजना का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ मिलकर किया था।

मिनी इंडिया की थीम पर बन रहा है भारत वंदना पार्क

डीडीए के एक अधिकारी का कहना है कि मिनी इंडिया की थीम पर भारत वंदना पार्क भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे समारोहों के दौरान एक उपयुक्त पहल है। उन्होंने कहा कि कमल के आकार में डिजाइन किए गए और लगभग 200 एकड़ में फैले पार्क में इको जोन, जल निकाय, ऐतिहासिक स्मारकों की प्रतिकृतियां, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि शामिल होंगे।

समय पर पूरा हो काम

अधिकारी ने कहा कि यह पार्क दिल्ली के नागरिकों और पर्यटकों दोनों के लिए अनूठा मनोरंजक स्थल होगा। साथ ही यहां शोधार्थी छात्र भी अपनी पढ़ाई से संबंधित शोध के लिए आ सकेंगे। बताया जाता है कि अब तक हुई कार्य प्रगति की सराहना करते हुए डीडीए और एनबीसीसी के अधिकारियों को एलजी ने सलाह दी कि वे निर्धारित समय-सीमा के अनुसार कार्यों को तेजी से पूरा करें ताकि पार्क को जल्द से जल्द लोगों के लिए खोला जा सके।

 

पार्क की प्रमुख खासियतें

  • 2019 में हुआ था इस परियोजना का शिलान्यास
  • 1600 कार व 250 दोपहिया वाहन के लिए बनेगी पार्किंग
  • करीब 10-12 एकड़ में तैयार होगा हरेक जोन
  • लगभग 530 करोड़ रुपये लागत का अनुमान
  • 2022 नवंबर के आखिर तक परियोजना तैयार करने का लक्ष्य
  • डीडीए पर्यटकों को एक जोन से दूसरे जोन तक ले जाने के लिए टाय ट्रेन भी चला सकता है
  • 30 रेनवाटर हार्वेस्टिंग होंगे तैयार

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment