डीजल के महंगा होने के कारण अब सब्जियां भी महंगी होने लगी है

कोरोना के कारण पहले से ही मुसीबत झेल रहे लोगों पर महंगाई और परेशानी खड़ी कर रही है। डीजल के महंगा होने के कारण अब सब्जियां भी महंगी होने लगी है। जी हां, बाहर यानि कि दूसरे राज्यों से आने वाले सब्जियों के दाम आसमान छूने लगें हैं।

किराए का दाम अब सब्जियों के भाव से वसूला जा रहा है

बता दें कि गुजरात, नासिक, इंदौर, शिमला, देहरादून से सब्जियां आती हैं। जिसे लाने में किराया लगता है। लेकिन डीज़ल का दाम बढ़ जाने के कारण उन किराए का दाम अब सब्जियों के भाव से वसूला जा रहा है। आलम यह है कि फुटकर ही नहीं थोक में भी दाम बढ़ा दिए गए हैं। गुजरात का नींबू 50 से 60 रूपए प्रतिकिलो बिक रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि मार्च के आसपास नई फसल आने के बाद दाम कम हो जाएगा।

Leave a comment