लगातार बदल रहे भारत ने इंधन के कीमत ने पेट्रोल और डीजल से हटकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ऊपर लोगों को लाने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर लोगों के लिए अभी भी एक बड़ा सवाल है ऐसी स्थितियों में नई गाड़ियां लेने वाले लोग काफी हैरत में हैं.

 

फॉक्सवैगन ने शुरू किया नया मुहिम.

फॉक्सवैगन ग्रुप ने अपने सारी गाड़ियों को लोगों को खरीदने के बजाय उन्हें एकदम नई शोरूम वाली गाड़ियां रेंट पर देना शुरू कर दिया है जिसे लोग सीधा लेकर अपने घर जा सकते हैं और उन्हें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मात्र देना होगा 1 महीने का किराया और 1 महीने का एडवांस.

गाड़ियों को रेंट पर ले जाने के लिए आपको भारी भरकम कीमत नहीं देनी होगी बल्कि महज 1 महीने का रेंट और 1 महीने का एडवांस किराया ही आपको भरना होगा. Vitrus on Rent  के लिए आपको महज ₹26987 देना होगा.

 

रेंट की वैलिडिटी.

रेंट एग्रीमेंट 2 साल से 4 साल तक के लिए किया जा सकता है और इसमें किसी भी प्रकार की कोई बंदिश नहीं होगी. आप चाहे गाड़ी जितनी चलाएं उससे आप केयर रेंट के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ना है.

 

2022 Volkswagen Virtus sedan to launch in India tomorrow: Price expectations | Car News

 

क्या-क्या मिलेगा और सुविधा.

आपको चुकाए जाने वाले रेंट में सर्विस का चार्ज के साथ-साथ सारे इंश्योरेंस और मरम्मत इत्यादि की जिम्मेदारी कंपनी की होगी और आपको इन सब के लिए कोई पैसे नहीं लगाने हैं केवल अपना इंधन डालकर अपनी गाड़ी को चलाते रहना है और कहीं पर भी किसी प्रकार की गड़बड़ी महसूस होने पर आप सीधा गाड़ी सर्विस सेंटर ले जा कर दे सकते हैं जहां पर उसके मरम्मत का पूरा जिम्मा कंपनी खुद उठाएगी.

Volkswagen Virtus On-road Price & Specifications | Group Landmark

 

चाहे तो रख भी सकते हैं गाड़ी.

अगर आप पूरे एग्रीमेंट के समय के बाद गाड़ी रखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको महज 20% डेप्रिसिएशन कॉस्ट देकर गाड़ी को अपने साथ रखने की अनुमति मिल जाएगी.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment