Maruti WagonR CNG Loan DownPayment EMI: 

भारत में लोग पेट्रोल और डीजल खर्च से बचने के लिए सीएनजी कार खरीदते हैं। कम दाम में अच्छी माइलेज वाली सीएनजी कारें लोगों की फेवरेट बनती जा रही है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी कारों की टक्कर का कोई नहीं है। मारुति वैगनआर सीएनजी एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट्स की भारत में खूब बिक्री होती है। आप भी इन दिनों 34.05 km/kg तक की माइलेज वाली वैगनआर सीएनजी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको Maruti WagonR LXI CNG और WagonR VXI CNG की फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

 

लाखों लोगों की फेवरेट कार

आपको बता दें कि मारुति वैगनआर को भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 11 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5.47 लाख रुपये से लेकर 7.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस बेस्ट सेलिंग 5 सीटर हैचबैक वैगन आर में 1197 cc का इंजन लगा है, जो कि 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। नई वैगनआर को मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है। जहां मारुति वैगनआर पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 24.35 kmpl तक की है, वहीं वैगनआर सीएनजी की माइलेज 34.05 km प्रति किलोग्राम की है।

 

 

Maruti Suzuki WagonR LXI CNG Loan EMI Details
मारुति सुजुकी वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी (Maruti WagonR LXI CNG) की एक्स शोरूम कीमत 6.42 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 7,18,623 रुपये है। आप अगर वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की ईएमआई) कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 6,18,623 रुपये कार लोन मिलेगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 13,083 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त देने होंगे। मारुति वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1.66 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

 

 

Maruti Suzuki WagonR VXI CNG Loan EMI Details

मारुति सुजुकी वैगनआर वीएक्सआई सीएनजी (Maruti WagonR VXI CNG) की एक्स शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 7.66 लाख रुपये है।

आप अगर मारुति वैगनआर वीएक्सआई सीएनजी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की ईएमआई) कर फाइनैंस कराते हैं तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 6,66,177 रुपये लोन मिलेगा।

 

ब्याज दर 9.8 फीसदी होने पर आपको अगले 5 साल के लिए हर महीने 14,089 रुपये मासिक किस्त देना होगा। मारुति वैगनआर वीएक्सआई सीएनजी को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.8 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment