हरियाणा में एक हफ्ते का लॉकडाउन

दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण पूरे राज्य में सोमवार से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित.” उन्होंने कहा हरियाणा में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना लगभग 15,000 मरीज सामने आ रहे हैं। इसकी चेन तोड़ना ज़रूरी है, इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि 3 मई से एक सप्ताह के लिए राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा।

हरियाणा में कुल कोरोना के मामले

पिछले 24 घंटे में 13,588 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 501,566 हो गई है. 125 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई. राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 4,341 हो गई. 8509 मरीज रिकवर हुए हैं. 394,709 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. 102,516 एक्टिव मामले हैं. वही मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत रही। गुरुग्राम व फरीदाबाद में संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही। प्रदेश में सक्रिय मरीज 102526 हो गए हैं।

Leave a comment