दिल्ली में अब मध्यम वर्गीय परिवार और वह सारे सामान्य परिवार जो टेंपो ऑटो इत्यादि से सफर करते हैं उन्हें बड़ा झटका लगने वाला है. यहां तक कि जो लोग कैब इत्यादि से भी सवारी करते हैं उनके लिए भी अब भाड़ा बढ़ने वाला है.

दिल्ली और एनसीआर के आसपास महज पिछले कुछ सप्ताह में ही सीएनजी की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है. दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन में अधिकांश यातायात सुविधाएं सीएनजी पर चलती हैं. ऑटो टेंपो और कैब सेवाओं में काम करने वाले चालक दल जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

विरोध प्रदर्शन आयोजित करने वाले मुख्य ने बताया है कि जो गैस सिलेंडर पहले वह महज ₹300 में फुल करवाते थे वह सिलेंडर अब ₹600 में फुल हो रहा है वहीं यात्रियों के भाड़ा ना पढ़ने से इसका सीधा असर उनके पॉकेट पर पड़ रहा है जिससे उनकी घरेलू स्थितियां सुधरने के बजाय काम करने के साथ और बिगड़ रही हैं.

दिल्ली में कई जगहों पर कैप संचालक एयर कंडीशन चालू करने के लिए अतिरिक्त पैसे की डिमांड कर रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से 2 से ₹3 प्रति किलो मीटर का अतिरिक्त शुल्क मांगा जा रहा है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment