रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन घर जाने वालों की राह आसान करने के लिए चलाने का निर्णय लिया है। बड़ी संख्या में आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेनें चलेंगी। इस होली स्पेशल ट्रेन से यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। इन ट्रेनों में मुख्य रूप से आनंद विहार से लखनऊ, जोगबनी, वाराणसी, पटना, कामाख्या समेत कई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। नई दिल्ली से गोरखपुर, वैष्णो देवी के लिए भी स्पेशल ट्रेन हैं और इसके अलावा निजामुद्दीन स्टेशन से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

22 मार्च से चलेगी आनंद विहार से वाराणसी के लिए ट्रेन

आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी के लिए 04032 ट्रेन संख्या 22 मार्च से शाम 6:15 बजे प्रत्येक सोमवार बुधवार और शुक्रवार को चलेगी और अगले दिन सुबह यह ट्रेन वाराणसी 8:05 बजे पहुंचेगी। 21 मार्च से वाराणसी से आनंद विहार के लिए 04031 ट्रेन संख्या प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन के मार्ग में लखनऊ, मुरादाबाद, अमेठी, बरेली, रायबरेली, प्रतापगढ और भदोही स्टेशन आयेंगी।

आज से चलेगी जोगबनी के दैनिक स्पेशल ट्रेन

19 मार्च से सुबह 8.10 बजे आनंद विहार से जोगबनी के लिए ट्रेन संख्या 04036 दैनिक स्पेशल चलेगी।

लखनऊ के लिए दो ट्रेनें

24 मार्च से रात के 8:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एसी सुपर फास्ट ट्रेन संख्या 04422 चलेगी और अगले दिन सुबह लखनऊ 4:20 बजे पहुंचेगी। 23 मार्च से रात के 9.20 बजे लखनऊ-आनंद विहार 04421 ट्रेन संख्या चलेगी।

हफ्ते में दो दिन चलेगी  बरौनी और गया के लिए ट्रेन

नई दिल्ली-बरौनी-नई होली स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। 19, 23, 26 व 30 मार्च से शाम 7:25 बजे नई दिल्ली-बरौनी ट्रेन संख्या 04040 प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को चलेगी।

आनंद विहार-पटना-आनंद ट्रेन संख्या 04046/04045 स्पेशल ट्रेन चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल-गया-आनंद विहार के बीच ट्रेन संख्या 04412/04411 सप्ताह में 2 दिन चलेगी।

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment