बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत के बीच मारुति सुजुकी ने अपनी एक नई गाड़ी आम लोगों के लिए पेश की है जो अब तक की भारत की सबसे बढ़िया माइलेज देने वाली गाड़ी बन गई है.

Maruti Suzuki Celerio Right Front Three Quarter

मारुति सुजुकी ने अपने एक नए मॉडल के जरिए एक नया इंजन सेलेरियो में फिट करके मार्केट में उतारा है जिसकी ईंधन खपत लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर है जो कि अब तक का सबसे ज्यादा भारतीय माइलेज देने वाली कार है.

Maruti Suzuki Celerio Left Side View

कंपनी ने अपने नए इंजन को K-Series का नाम दिया है जिसमें आइडियल स्टार्ट और स्टॉप दिया हुआ है जिससे कि इंधन की खपत गाड़ी के उपयोग के आधार पर निर्धारित है. गाड़ी को स्टार्ट या ज्यादा पिकअप लेते समय यह इंजन बेहतर तरीके से काम करता है और पूरे रूप से फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है.

कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत महज 4.66 लाख से शुरू है और इसमें अन्य सेगमेंट के जैसे ही गाड़ी में स्टार्ट स्टॉप बटन भी दिया हुआ है 2 ईयर बैक के साथ-साथ इसमें स्मार्ट डिस्प्ले भी दिया हुआ है ताकि लोग अपने नेवीगेशन को यूज कर पाए.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment