दिल्ली में मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लाइन एक्सटेंशन का नया तोहफा दिया गया है. अभी आप एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिर्फ नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक का सफर तय करते हैं लेकिन महज अगले महीने से आप द्वारका के सेक्टर 25 तक की यात्रा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के जरिए ही कर पाएंगे.

व्यापार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने द्वारका सेक्टर 25 में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण करा रही है यहां तक लोगों को पहुंचने में आसानी हो इसके लिए मेट्रो लाइन से इसे कनेक्ट भी किया जा रहा है यह नया बनने वाला स्टेशन इसी परिसर में ही होगा.

सेक्टर 21 सेक्टर 25 के बीच की दूरी करीब 2 किलोमीटर की है जिस पर यह नई रेल लाइन विस्तारित की जा रही है. इस रेलखंड पर 25 से 30 नए कोच लाकर नई ट्रेन शुरू होगी ताकि फ्रीक्वेंसी बनी रहे.

शानदार यह नया स्टेशन.

दिल्ली मेट्रो के अनुसार किस स्टेशन की खासियत यह है कि स्टेशन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के परिसर में ही बना है और बाहर से बिल्कुल भी नजर नहीं आएगा स्टेशन का कोई भी हिस्सा जमीन के ऊपर नहीं होगा यह जमीन में 19 मीटर नीचे होगा बाहर से देखने में यह पूरा एरिया किसी हरे-भरे मैदान की तरह नजर आएगा स्टेशन के ऊपर पूरे तरीके से ग्रीनरी डिवेलप की गई है. लोग स्टेशन पर उतरकर भीतर ही भीतर कन्वेंशन सेंटर तक पहुंच जाएंगे.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment