बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके का भी अपना मेट्रो रूट होगा। नरेला में बसाई जा रही सब सिटी में यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के बीच लगातार हो रही बैठकों के बीच एक बैठक सोमवार को भी हुई। इसमें नरेला तक जाने वाली मेट्रो लाइन के रूट और बजट को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं। नरेला के एक लिए मेट्रो की एक लूप लाइन बनाने पर भी विचार चल रहा है। नरेला तक मेट्रो पहुंचाने के लिए डीडीए की ओर से 130 करोड़ रुपये की राशि भी दिल्ली मेट्रो को जारी कर दी गई है।

 

इस बाबत डीडीए का मानना है कि जल्द ही यहां मेट्रो लाइन बनाने का काम शुरू हो जाएगा और जिसका लाभ वहां रहने वाले लोगों को मिलेगा। मालूम हो कि डीडीए द्वारा बनाई जा रही नरेला सब सिटी तीन नई सब सिटी परियोजनाओं में शामिल है। दिल्ली में आवास की कमी को पूरा करने के मकसद से इन क्षेत्रों में फ्लैट बनाए जा रहे हैं। डीडीए द्वारा अब तक वहां 25 हजार से ज्यादा फ्लैटों का निर्माण किया जा चुका है। इस क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए और उसे दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों से जोड़ने के लिए ही डीडीए मेट्रो कनेक्टिविटी लाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए वह दिल्ली मेट्रो के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

 

यहां पर बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा रिठाला-बवाना-नरेला के मेट्रो रूट को पहले ही प्रस्तावित किया जा चुका है। इस मेट्रो रूट को अंतिम रूप देने के लिए डीडीए के साथ डीएमआरसी ने कई दौर की बैठकें की हैं। हाल फिलहाल परिवहन साधनों की कमी के चलते यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर बने हुए फ्लैटों को लेने में भी लोगों की दिलचस्पी इसी वजह से कम रहती है।

 

डीडीए का मानना है कि मेट्रो रूट जब नरेला पहुंच जाएगा तो इससे वहां कनेक्टिविटी में सुधार आएगा और ज्यादा से ज्यादा लोग नरेला की तरफ फ्लैट लेंगे। डीडीए के अनुसार नरेला में मेट्रो के प्रोजेक्ट के लिए उनकी तरफ से वित्तीय मंजूरी दी गई थी। प्रस्तावित रूट को समय पर बनाने के लिए डीएमआरसी को 130 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी गई है।

 

डीडीए सार्वजनिक परिवहन सुविधा के लिए एक तरफ जहां मेट्रो को इस क्षेत्र में ला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) और डीएमआरसी के साथ मिलकर सड़क निर्माण को लेकर भी काम कर रहा है। उसका मानना है कि इससे एक तरफ जहां आवासीय समस्या कम होगी तो वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र में कारोबार भी बढ़ेगा। यहां लोगों को सस्ता और महत्वपूर्ण परिवहन उपलब्ध होगा जिससे नरेला में रहने वाले निवासियों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment