दिल्ली वालों के लिए लोक निर्माण विभाग ने 12 से अधिक फ्लाईओवरों को नए तरीके के ध्वनि अवरोधक लगाने की योजना बनाई है। इन ध्वनि अवरोधों की सहायता से अब फ्लाईओवरों पर होने वाले शोर को कम किया जाएगा जिससे आस पास रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह काम अगले 6 माह में शुरू कर दिया जाएगा जिसपर 300 करोड़ की धनराशि खर्च होगी।

 

 

 

दिल्ली में कई फ्लाईओवर हैं जिनके आस पास कालोनियां फ्लैट हैं। इन फ्लाईओवरों से जब वाहन गुजरते हैं तो लोगों को वाहनों के शोर से खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है लोनिवि द्वारा आईआईटी दिल्ली, केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की मदद ली जारी है ताकि ध्वनि अवरोधक से वाहनों के शोर को कम किया जा सके।

इसके अलावा दिल्ली सरकार व वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इलैक्ट्रिक वाहनों को भी प्रमोट कर रही है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग द्वारा डीजल ट्रकों के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ते हुए शनिवार को 12 ट्रक जब्त कर दिए गए ।

Leave a comment