दिल्ली NCR के इस रूट पर फिर से लगेगा टोल.

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के लाखों वाहन चालकों के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से राहत भरी खबर आई है। हरियाणा पुलिस ने पिछले तकरीबन साढ़े तीन माह से बंद पड़े केजीपी-केएमपी के टोल प्लाजा को मंगलवार को शुरू करा दिया। वहीं, किसान नेताओं ने कहा कि बिना मांगें पूरी हुए दोनों टोल फ्री करवाकर सरकार और पुलिस ने ठीक नहीं किया, ऐसे में टकराव की नौबत आ सकती है।

 

रोज़ 90 लाख रुपए तक का नुक़सान.

जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत स्थित खरखौदा के पिपली टोल प्लाजा पर डीएसपी डॉ. रविंद्र कुमार मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों टोल को शुरू करवाया। इस दौरान एसडीएम, खरखौदा डा. अनमोल व थाना प्रभारी विवेक मलिक भी मौजूद रहे। इसी प्रकार अन्य टोल प्लाजा भी पुलिस बल की मौजूदगी में शुरू करवाए गए। केजीपी पर कुंडली से पलवल तक रोजाना टोल कंपनी को करीब 90 लाख और केएमपी पर मानेसर-पलवल तक करीब 70 लाख रुपये का नुकसान हो रहा था।

 

25 दिसम्बर से फ़्री था टोल प्लाज़ा.

गौरतलब है कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनरत किसानों ने 25 दिसंबर को पहली बार जिले के टोल प्लाजा फ्री करवा दिए थे। इसके बाद बीच में कई बार प्रशासन की तरफ से इन्हें चालू करवाया गया, लेकिन किसानों के के द्वारा बार-बार फ्री करवाया जाता रहा। मंगलवार को डीएसपी डॉ. रविंद्र कुमार पिपली टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल को शुरू कराया। दोपहर बाद तक भारी संख्या में पुलिस टोल पर तैनात रही।

 

फिर कभी भी हो सकता हैं टकराव.

मंगलवार को पिपली टोल पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर प्रदेश के टोल फ्री करवाए गए थे, लेकिन सरकार केजीपी-केएमपी के टोल शुरू करवा दिए हैं, जिससे किसानों और प्रशासन में टकराव की संभावना बन गई है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment