दिल्ली में बजट की सरगर्मियों के बीच निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की गहमा गहमी भी तेज हो गई है। निजी स्कूलों द्वारा ड्राॅ ऑफ लाॅट्स के जरिए एडमिशन पाने वाले बच्चों के नाम घोषित किये जाएंगे। बता दें कि आज से स्कूल में बच्चे के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया के खत्म होने पर नर्सरी स्कूल द्वारा बच्चों को लकी ड्राॅ निकलेगा।

यह प्रक्रिया स्कूल द्वारा समान अंक पाने वाले बच्चों और आवेदकों की अधिकता के कारण दिल्ली के कई स्कूलों द्वारा शुरू की गई है। पीमपुरा स्थित रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल में यह प्रक्रिया 11 व 12 मार्च को तय की गई है। वहीं द्वारका स्थित सेंट थाॅमस स्कूल ने आज से ही आवेदन लेना शुरू कर लिया है।

इनके अलावा आरके पुरम स्थित डीपीएस स्कूल 10 और 11 मार्च, तो सरदार सरदार पटेल में कल से दस्तावेजों के जाँच की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 15 मार्च से स्कूल मानकों पर मिले अंकों की पहली सूची स्कूल द्वारा जारी कर ली जाएगी। जिसके बाद 20 मार्च को दाखिला पाने वाले बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी। सूची में नाम आने के बाद ही उन्हें फीस जमा करनी होगी।

Leave a comment