दिल्ली सरकार में जल मंत्री और जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को एक बैठक में 600 जल निकायों और झीलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने जल बोर्ड के अधिकारियों को जल निकायों और झीलों की सफाई को प्राथमिकता देने को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि वे जल्द ही तय समय पर कार्य पूरा करें।

इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि 600 में से 200 जल निकायों और झीलों को मानसून से पहले साफ किया जाएगा । वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित एमसीडी ने जल निकायों और झीलों को डंपिंग ग्राउंड में बदल दिया है जिस कारण लोगों की रोजाना शिकायत आ रही है।

इसके अलावा जलबोर्ड जल मंत्री ने केशोपुर एसटीपी से पश्चिमी बिहार झील तक पाइपलाइन बिछाई जाने के कार्य को जल्द शुरू करने के लिए भी निर्देशित किया है। वहीं मंगोलपुरी कॉमन एन्फ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट से ट्रीटेड पानी की आपूर्ति को भी जल्द शुरू करने को कहा है। मीडिया से भी वार्ता के दौरान ने सत्येंद्र जैन ने आश्वस्त किया है कि सभी लंबित कार्य 6 महीने की अवधि में पूरे किए जाएंगे।

जल बोर्ड द्वारा इरादत नगर झील, नजफगढ़ झील, द्वारका डब्ल्यू टीपी झील, पप्पनकलां झील का भी निर्माण और कायाकल्प किया जाएगा।

Leave a comment